General Knowledge – GK & Current Affairs for for IAS, UPSC, PCS, IBPS, Banking & SSC Exams

बैंकों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी *
1. इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक – ICICI
2 ATM सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक – HSBC
3. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला प्रथम बैंक – सेंट्रल
बैंक ऑफ इन्डिया
4. भारत में खुलने वाला पहला विदेशी बैंक – Comptoire d’Escompte de Paris of France (सन् 1860 में खुला)
5. वर्तमान में कार्यरत भारत का सबसे पुराना बैंक –
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
6. विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक – बैंक ऑफ इन्डिया ने सन् 1946 में भारत के बाहर लंदन में पहली बार अपनी शाखा खोली
7. म्युचुअल फंड आरम्भ करने वाला प्रथम बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
8. बचत खाता (Savings Bank a/c) खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक – प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) द्वारा पहली बार सन् 1830 में बचत खाता खोला गया
9. चेक सिस्टम जारी करने वाला भारत का पहला बैंक – बंगाल बैंक (Bengal Bank) द्वारा पहली बार सन् 1784 में चेक सिस्टम जारी किया गया
10. भारत में खुलने वाला पहला बैंक – बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला)

 

►►. वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष ►►►
===========================
►- पंजाब नेशनल बैंक – 1894 ई.
►-इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया -1921 ई.
►-भारतीय रिजर्व बैंक -1 अप्रैल 1935 ई.
►-भारतीय औद्योगिक वित्त निगम(IFCI) – 1948 ई.
►-भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश नि.(ICICI) – 1955 ई.
►-भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-1 जुलाई 1955 ई.
►-भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)-1990 ई.
►-भारतीय निर्यात-आयात बैंक(EXIM BANK)-1 जनवरी, 1982 ई.
►-राष्ट्रीय आवास बैंक-जुलाई, 1988 ई.
►-भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)-सितंबर, 1956 ई.
►-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-2 अक्टूबर, 1975 ई.
►-गृह विकास वित्त निगम लि.(HDFC)-1977 ई.

 

General Knowledge (GK) , General Awareness, IAS General Studies and Current Affairs 2017 website presents Daily Current Affairs Quiz, Daily GK Quiz, News and Analysis for UPSC ,IAS, IBPS Banking Exams, SSC-CGL and SSC Exams, Railways and Competition Exams of India

Leave a Reply