Current Affair Practice Set 21 SSC / RRB / UPSC and All Exam

Current Affair Practice Set 21 SSC / RRB / UPSC and All Exam

01) हाल ही में किस देश की संसद के द्वारा किसी गैर-मुस्लिम को देश का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बनने पर रोक लगा दी गई है?
✔️पाकिस्तान

02) किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 में खेलने का कीर्तिमान अपने नाम किया है?
✔️हरमनप्रीत कौर

03) किस कंपनी के द्वारा तीस्ता-6 पनबिजली परियोजना का अधिग्रहण किया गया?
✔️पनबिजली कंपनी -एनएचपीसी

04) किस संस्था के द्वारा गोवा समुद्री सम्मेलन-2019 का आयोजन किया गया?
✔️नवल वॉर कॉलेज

05) हाल ही में किस वित्तीय संस्थान के द्वारा पूर्व भुगतान प्रणाली यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) प्रस्तुत करने की घोषणा की गई है?
✔️रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

01) भारतीय गणतंत्र दिवस 2020 के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
✔️बराजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो

02) हाल ही में किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति-2019’ का आयोजन किया गया?
✔️भारत और फ्रांस

03) हाल ही में किस संस्थान के द्वारा ‘सशक्त दिव्यांग’ नामक रोजगार नीली का आयोजन किया गया?
✔️लाडली फाउंडेशन

04) हाल ही में कि सोशल मीडिया कंपनी ने अपना नया भुगतान सिस्टम प्रस्तुत किया है?
✔️फसबुक- (फेसबुक पे)

05) हाल ही में किस देश किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विजय दिवस में आमंत्रित किया है?
✔️रस

06) हाल ही में किस संवैधानिक संस्था को सूचना अधिकार कानून( आरटीआई) के तहत लाया गया?
✔️मख्य न्यायाधीश का दफ्तर-CJI office

07) दिल्ली में इस वर्ष सम-विषम व्यवस्था को कब से लागू किया गया है?
✔️4 नवंबर

08) हाल ही में किस देश के द्वारा उन्नत श्रेणी का निगरानी सेटेलाइट गाओफेन-7 लांच किया गया?
✔️चीन

09) चुनावी बांड को बेचे जाने के संदर्भ में कौन सा शहर सबसे अव्वल रहा?
✔️मबई

10) पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा?
✔️ऑस्ट्रेलिया

 

01) हाल ही में विस्फोट के कारण चर्चा में रहे व्हाइट लैंड ज्वालामुखी किस देश में अवस्थित है?
✔️Newzealand

02) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पार्किंग हेतु ‘फास्टैग’ का उपयोग करने के लिए फास्टैग के किस नए संस्करण का प्रयोग शुरू किया है?
‘फास्टैग 2.0’

03) हाल ही में जारी हुए मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत की रैंकिंग क्या रही?
✔️129

04) मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट किस संस्था के द्वारा जारी किया जाता है?
✔️सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

05) किस तिथि को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?
✔️10 दिसंबर

06) इस वर्ष मनाए जा रहे मानवाधिकार दिवस 2019 की थीम क्या है?
✔️‘यूथ स्‍टेंडिंग अप फॉर ह्यूमन राइट्स’

07) हाल ही में WADA ने किस देश पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है?
✔️रस

08) उत्तर प्रदेश के राज्य पोषण मिशन की ब्रांड ऐम्बेसडर कौन हैं?
✔️वर्तिका सिंह

09) मिस यूनिवर्स 2019 के लिए भारत की ओर से किसने प्रतिनिधि किया?
✔️वर्तिका सिंह

10) मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब किसको प्रदान किया गया?
✔️जोजिबिनी तुंजी

11) भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेश की जाने वाली न्यूनतम राशि कितनी है?
✔️1000 रुपये

12) हाल ही में जारी हुए ‘ग्रोही हुरुन इंडिया रीयल एस्टेट रिच लिस्ट 2019 में किस रियल स्टेट उद्यमी को सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
✔️मगल प्रभात लोढ़ा- मैक्रोटेक डेवलपर्स

13) हाल ही में जारी हुए SIPRI रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश हथियारों का शीर्ष वैश्विक आयातक है?
✔️सऊदी अरब

14) हाल ही में जारी हुए SIPRI रिपोर्ट के अनुसार हथियारों के आयात में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
✔️दवितीय

15) हाल ही में जारी हुए SIPRI रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक हथियारों की बिक्री में कौन सी कंपनी हथियारों की शीर्ष विक्रेता है?
✔️लॉकहीड मार्टिन

16) हाल ही में जारी हुए SIPRI रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक हथियारों की बिक्री में कौन सी भारतीय कंपनी हथियारों की शीर्ष विक्रेता है?
✔️हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

01) ‘पाइका विद्रोह स्मारक’ का निर्माण कहां किया जा रहा है?
खुरदा – ओडिशा

02) हिंदी में किस खिलाड़ी के द्वारा आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेक्स विर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन का खिताब जीता गया?
मानव ठक्कर

03) कूटनीति के ऑस्कर के रूप में विख्यात ‘दिवाली-पावर ऑफ वन’ पुरस्कार किस संस्था के द्वारा प्रदान किया जाता है?
दिवाली फाउंडेशन यूएसए

04) भारतीय मूल के किस अमेरिकी सांसद के द्वारा अमेरिकी संसद में जम्मू-कश्मीर पर एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है?
प्रमिला जयपाल

05) किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड’ 2019 का आयोजन किया जा रहा है?
भारत और चीन

06) देश सबसे बड़ा म्यूजिकल फ्लोटिंग फाउंटेन किस शहर में स्थित है?
भोपाल, मध्य प्रदेश

07) किस तिथि को सार्क के स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाता है?
8 दिसंबर

08) मुस्लिम राष्ट्रों की तरफ से किस देश के द्वारा रोहिंग्या मुस्लिमों पर अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपील दायर की गई थी?
गाम्बिया

09) पालतू जानवरों में होने वाला सर्रा नामक बीमारी का वाहक कौन होता है?
टेबेनस मक्खी

10) 11 दिसंबर को प्रस्तावित पीएसएलवी सी 48 से प्रक्षेपित होने वाला ‘डूचीफैट-3’ उपग्रह को किस देश के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया है?
इजरायल

11) यूनेस्को की मदद से तैयार किए गए ‘ इको वॉरियर्स गेम’ को किसने बनाया है?
वेदा लोलगे

12) भारत में किस तिथि से सोने के गहनों की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी?
15 जनवरी, 2021

13) अंतरिक्ष में भारतीय उपग्रहों को मलबे और अन्य खतरों से सुरक्षित रखने के लिए हाल ही में सरकार के द्वारा किस प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है?
प्रोजेक्ट नेत्र

14) हिंदी में किस खिलाड़ी के द्वारा आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेक्स विर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन का खिताब जीता गया?
मानव ठक्कर

15) हाल ही में किस खिलाड़ी ने ला लिगा टूर्नामेंट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैट्रिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है?
लियोनल मेस्सी

16) हाल ही में किस खिलाड़ी ने विश्व चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता?
हेनरिक स्टेनसन

Leave a Reply