Current Affairs 2019 in Hindi

Current Affairs 2019 in Hindi

Hindi – Read monthly Current Affairs in Hindi 2019 for IAS, PCS, SSC, Banking, MBA & all other competitive exams. Find हिंदी करेंट अफेयर्स 2019

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस और विश्व आर्थिक फोरम आदि को सम्मलित किया गया है.

• भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 दिसंबर

• विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्जरलैंड के जिस शहर में जनवरी 2020 में किया जायेगा- दावोस

• अपोलो हॉस्पिटल समूह की जिस संयुक्त प्रबंध निदेशक ने देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है- संगीता रेड्डी

• वह देश जिसके पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने यूरोपियन काउंसिल तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है- बेल्ज़ियम

• वह राज्य कैबिनेट जिसने हाल ही में वायु प्रदूषण से निपटने हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 को मंजूरी दे दी है- दिल्ली कैबिनेट

• हाल ही में आठ पश्चिमी अफ़्रीकी देशों ने कॉमन करेंसी को यह नाम दिया है- ECO

• वह महिला भारोत्तोलक जिसने कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए- राखी हलदर

• हाल ही में संपन्न हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनावों में जिसे जीत मिली है- अशरफ गनी

• जिस संस्था द्वारा प्रकाशित शोध पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सात में से एक भारतीय मानसिक अस्वस्थता से ग्रसित है- लांसेट पेपर

• जिसे हाल ही में विदेश सचिव नियुक्त किया गया है- हर्षवर्धन श्रृंगला

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-कतर इंटरनेशनल कप और इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी आदि शामिल हैं.

आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने साझा मुद्रा का नाम बदला, जानें क्या रखा करेंसी का नाम

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा है कि ‘मुद्रा’ का नाम बदलने के बाद इन देशों की मुद्रा के संबंध में फ्रांस का किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुक जायेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि उम्मीद है कि पश्चिमी अफ्रीका के ये देश अपनी नई करेंसी के साथ विकास के नए कृतिमान स्थापित करेंगे.

शुरुआत में सीएफए फ्रैंक फ्रांस की मुद्रा ‘फ्रैंक’ से जुड़ी हुई थी. बाद में लगभग दो दशक पहले इसे यूरो से जोड़ दिया गया था. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इसे ऐतिहासिक सुधार बताते हुए कहा कि इको की शुरुआत साल 2020 में होगी. इन देशों में सीएफए फ्रैंक करेंसी को साल 1945 से ही उपयोग किया जाता है.

राखी हलदर ने वेटलिफ्टिंग में बनाए दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड, जीता कांस्य पदक

हाल ही में राखी हलदर (64 किग्रा) ने कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ ही दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए. वे एक कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता हैं. इन्होने स्नैच और कुल भार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.

इस टूर्नामेंट के अंक 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए कट तैयार करते समय काफी महत्वपूर्ण होगा. भारोत्तोलन ताक़त एवं तकनीक की परीक्षा से संबंधित एक प्रकार का खेल है. इस खेल में खिलाड़ी को अच्छी सेहत के साथ ही मानसिक तौर पर भी मज़बूत होने की ज़रूरत होती है.

दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को दी मंजूरी, प्रदूषण पर लगेगा लगाम

ये फैसला दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने हेतु किया है. दिल्ली सरकार सार्वजनिक से लेकर निजी क्षेत्र को ई-वाहन के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करेगी. वाहनों की चार्जिंग हेतु प्रत्येक तीन किलोमीटर पर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

ई-वाहन नीति का पहला मसौदा नवंबर 2018 में सार्वजनिक किया गया था. सरकार ने नई खरीदी जाने वाली बसों में से 50 फीसदी ई-बसें खरीदने का भी लक्ष्य रखा है. नई पॉलिसी के अंतर्गत एक साल में 35 हजार इलेक्ट्रिक वाहन तथा 250 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019: जेएमएम गठबंधन को 47 सीटें, बीजेपी को 25

हाल ही में चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम ) को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुई.

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी 2020 को समाप्‍त हो रहा है. यहां कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 28 अनुसूचित जनजाति और 09 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था.

Leave a Reply