Practice Set 16 SSC / RRB / UPSC and All Exam

Practice Set 16 SSC / RRB / UPSC and All Exam

01) किस क्रिकेट खिलाड़ी को बीबीसी पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया?
✔️बन स्टोक्स

02) फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची में किस कंपनी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
✔️रिलायंस इंडस्ट्रीज

03) जेवर में नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण कार्य किस कंपनी को प्रदान किया गया है?
✔️जयूरिख एयरपोर्ट इंटरनैशनल-एजी

04) हाल ही में किन दो देशों के मध्य युद्ध अभ्यास इंद्र 2019 का आयोजन किया गया?
✔️भारत और रूस

05) कारगिल विजय के 20वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘के2के विशेष मैराथन-ग्लोरी रन’ के द्वारा किन दो स्थानों के बीच दौड़ आयोजित की गई?
✔️कारगिल से कोहिमा

06) किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण-XIV का आयोजन किया गया?
✔️भारत और नेपाल

07) ‘स्‍टीलिंग इंडिया-2019’सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
✔️नई दिल्ली

08) भारत आने वाले राफेल विमानों का हीट टेस्ट किस देश में किया जाएगा?
✔️सयुक्त अरब अमीरात-यूएई

09) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को रोजाना कितने लीटर पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है?
✔️55 लीटर

10) हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी के तहत राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को कितनी राशि का भुगतान किया गया है?
✔️35,298 करोड़ रुपये

Leave a Reply