Practice Set 18 SSC / RRB / UPSC and All Exam

Practice Set 18 SSC / RRB / UPSC and All Exam

01) हाल ही में किस व्यक्ति को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
✔️अभिनेता सुनील शेट्टी

02) 10 दिसंबर को आयोजित नोबेल अवार्ड 2019 में किसे चिकित्सा क्षेत्र में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
✔️अमेरिका के जेम्स एलीसन और जापान के तासुकु होन्जो

03) 10 दिसंबर को आयोजित नोबेल अवार्ड 2019 में कैमेस्ट्री के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
✔️अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन गुडइनफ, ब्रिटेन के स्टेनली व्हिटिंघम और जापानी वैज्ञानिक अकीरा योशिनो

04) 10 दिसंबर को आयोजित नोबेल अवार्ड 2019 में फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
✔️कनाडा-अमेरिका के जेम्स पीबल्स, स्विट्जरलैंड के माइकल मेयर और डिडियर क्वेलोज

05) 10 दिसंबर को आयोजित नोबेल अवार्ड 2019 में शांति के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
✔️इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली

06) 10 दिसंबर को आयोजित नोबेल अवार्ड 2019 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
अभिजीत बनर्जी, एस्थर डफ्लो और माइकल क्रेमर

07) 2025 में भेजी जाने वाली दुनिया की पहली ‘स्पेस जंक कलेक्टर’ मिशन का क्या नाम दिया गया है?
✔️कलीयर स्पेस-1

08) देश का पहला काई संरक्षण और शोध सेंटर को कहाँ स्थापित किया गया है?
✔️ननीताल

09) हाल ही में भारतीय नागरिक संशोधन विधेयक पर किस देश के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के द्वारा चिंता व्यक्त की गई है?
✔️अमेरिका

10) हाल ही में जारी हुए जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) में भारत कौन-से स्थान पर रहा?
✔️नौवें स्थान पर

11) हाल ही में जारी हुए जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा?
✔️सवीडेन चौथे स्थान पर- नोट: प्रथम तीन स्थानों को इस रिपोर्ट में खाली रखा गया है

12) हाल ही में PSLV-C48 के द्वारा किस निगरानी उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया है?
✔️RISAT-2BR1

Leave a Reply